सवराड़ बाबा रामदेव भजन संध्या           

सवराड़ बाबा रामदेव भजन संध्या           

सवराड़ बाबा रामदेव भजन संध्या                     

पाली / सोजत रोड़ के पास सवराड़ गांव में ऐतिहासिक 140 वा मेला भरा जाएंगा। मंदिर पूजारी माणक लाल प्रजापत ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष सवराड़ संत महात्मा श्री गेनाराम जी महराज के जीवित समाधी स्थल पर लोक देवता बाबा रामदेव जी का 140 वा मेलाकल भरा जाएंगे व ऐतिहासिक व विशाला भजन संध्या  आज होंगी जिसमे मुख्य कलाकार गोभक्त डॉ ओम मुंडेल डिगरणा, गायक नरेश प्रजापत भीलवाड़ा, त्रिशा सुथार उदयपुर, मुकेश नायक, गुड्डू मंडार सवराड़, झांकी कलाकार राहुल राजस्थानी जोधपुर से व मंच संचालक अनिल कुमार मारू होंगे साथ अन्य एल्बम कलाकार भी आयेंगे साथ ही कल विशाल बाबा रामदेवजी का वर घोड़ा निकाला जाएंगा जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए बाबा रामदेवजी मंदिर खेजड़ा वाला बाबा के मंदिर जाएगा जिसके हजारों भक्ति व ग्रामीणों द्वारा भाग लिया जाएगा। सभी को देखते हुएं मंदिर पूजारी परिवार व ग्रामीणों द्वारा तयारी की जा रही है । जिसमे मंदिर साफ सफाई, मेला चोक सफाई, मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया व आने वाले भक्तो को ठहराने की व्यवस्था आदि की तयारी की गई। जिसमे पूजारी माणकलाल, भानाराम, नारायणलाल, सरपंच ममता महेंद्र कुमार प्रजापत, सतीश सोनी, महावीर सिंह, देवीसिंह, नेमाराम माली, वक्ताराम सिरवी, माणक दास वैष्णव, मुकेश प्रजापत,धनाराम गुणपाल,जयेश,भूपेंद्र प्रजापत, बुधाराम माली,संजय सोलंकी, अरुण सोनी, चुनीलाल सिरवी, दिनेश कुमार आदि ग्रामीण तयारी में जूठे हुए है।